Breaking News

कोरोना वेक्सीन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो रही वैक्सीन को लेकर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि वैक्सीन के वितरण की रणनीति सहित अन्य जरूरी बातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।



सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बैक-टू-बैक दो चरण में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इनमें पहली बैठक उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होगी, जहां कोरोना वायरस के केस सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम के साथ कोरोना वायरस के वितरण की रणनीति को लेकर पीएम मोदी बैठक करेंगे।


आपको बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में कोरोना वायरस की एक और लहर देखने को मिली है। हालांकि देश में दैनिक मामले अभी भी 50 हजार की संख्या से नीचे हैं, लेकिन कुछ शहरी इलाकों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू और शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित करने जैसे फैसले लिए गए हैं।

No comments