Breaking News

शिवलिंग की पूजा करते समय कहीं आप तो नहीं करते ये 5 काम, ध्यान रखें

शिवलिंग भगवान शिव का ही निराकर स्वरूप है। शिवलिंग की पूजा से जुड़े बहुत से नियम भी धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं| 

Khandit Shivling: Pooja Of Khandit Shivling Shubh Or Ashubh ...

1. शिवलिंग की पूजा कभी जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए।

2. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करें, क्योंकि जलाधारी को लांघा नहीं जाता।

3. शिवलिंग पर हल्दी या मेहंदी न चढ़ाएं, क्योंकि यह देवी पूजन की सामग्री है। 4. शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

5. शिवलिंग पर कभी तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।

6. शिवलिंग की पूजा करते समय मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।

No comments