Breaking News

भोजपुरी कवि सम्मेलन के साथ बड़ी धूमधाम से।मनाया जा रहा छठ पूजा का त्यौहार

चार दिवसीय  छठ पर्व का त्यौहार नहाय-खाय परम्परा के साथ शुभारम्भ हो गया। बीते दिन से ही  राजधानी के अलग अलग इलाकों में लोगों ने घरों की साफ-सफाई, स्नान-ध्यान और दिन में एक समय चावल और लौकी की सब्जी खाकर व्रत की शुरुआत की। वहीं गोमती तटों पर सफाई के साथ पूजा की वेदी बनाने का कार्य भी जारी रहा।


ग्रीन छठ मनाने का आह्वान

अन्तर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास ने व्रतियों से ग्रीन छठ मनाने का आह्वान किया है। लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, पटाखे न जलाने तथा घाट पर साफ-सफाई का ध्यान रखने का अनुरोध किया है। गुरुवार को न्यास द्वारा हनुमान सेतु के निकट झूलेलाल वाटिका स्थित गोमती तट की सफाई हेतु श्रमदान किया गया तथा पोस्टर भी लांच किया गया। श्रमदान अभियान में न्यास के अध्यक्ष परमानन्द पाण्डेय, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद दुबे एवं दिग्विजय मिश्र, संयुक्त सचिव राधेश्याम पाण्डेय, महासचिव एस.के. गोपाल, विशेष कार्याधिकारी अखिलेश द्विवेदी, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दशरथ महतो, शाश्वत पाठक, डा. मधु पाठक आदि लोग सम्मिलित हुए।


भोजपुरी कवि सम्मेलन आज (शुक्रवार को)




अन्तर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास द्वारा एक नवम्बर को हनुमान सेतु के निकट झूलेलाल वाटिका स्थित गोमती तट पर भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सायं तीन बजे होने वाले कार्यक्रम में वाहिद अली ‘वाहिद’, डा. अनिल मिश्र, गिरिजाशंकर दुबे ‘गिरिजेश’, डा. अरुणेन्द्रचन्द्र त्रिपाठी, डा. शीला पाण्डेय, दयानन्द पाण्डेय, कृष्णानन्द राय, अधीर पिण्डवी, सीमा गुप्ता, सुरेशचन्द्र पाण्डेय, जगदीश जौनपुरी, सियाराम पाण्डेय ‘शान्त’, डा. त्रिवेणी प्रसाद दुबे ‘मनीष’, चन्द्रभूषण तिवारी एवं सुभाषचन्द्र रसिया का काव्य पाठ होगा।

No comments