Breaking News

यह ख़ूबसूरत हीरोइन मात्र 16 साल में ही बन गयी थी मौसी जानिए वजह



दोस्तों आज हम आपको बता रहें हैं बहुत ख़ूबसूरत एक्ट्रेस अर्शिफा खान की| पॉपुलर एक्ट्रेस अर्शिफा खान आज भले ही किसी भी शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया द्वारा उन्हें बहुत ज़्यादा लोकप्रियता प्राप्त हो रही हैं| वो आए दिन अपने फैंस के बीच तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं|




हाल ही में अर्शिफा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिसमे वो एक छोटे बच्चे संग नज़र आ रही है। दरअसल ये बच्चा उनका भांजा है, जो इन दिनों 8 माह का हो चुका हैं| इस क्यूट बच्चे का नाम अर्श खान हैं|




जी हाँ 16 साल की उम्र में अर्शिफा मासी बन गयी है, वो अपना अधिकतर समय हर्ष के साथ ही बिताती हैं| फ़िलहाल इंस्टाग्राम पर अर्शिफा की 4.2 मिलियन फैन फोल्लोविंग हो चुकी हैं|

अपने कैरियर में अर्शिफा ने एक वीर की अरदास वीरा, बालवीर, जीनी और जूजू, उत्तरण जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया हैं।

No comments